Saturday, April 16, 2011

ऐसा क्यों होता है ????

आज कल ज़िन्दगी इक पहेली बन गयी है ........ समझ नही पा रही हूँ की इसे सुलझाऊ कैसे ?...... मेरी समझ में ज़िन्दगी से आप जितना सीख सकते है .... शायद ही उतना कही से सीख पायेंगे । मैंने भी बहुत कुछ सीखा लेकिन सीखते सीखते ......इक चीज अभी तक नही समझ पायी हूँ


"उगते सूरज को ही हर कोई क्यों सलाम करता है "...
बहुत ही कड़वी सच्चाई है , पर बिलकुल सही है । लोग आपकी नही आपकी कुर्सी की पूजा करते है । कुछ इस तरह के विचार मेरे पापा जी के है .... वह कहते है की जब तक आप retire नही होते तब तक आपको सब पहचानते है ....लेकिन retire होने के बाद !!

शुरुआत में social networking साइड ज्वाइन करते समय इक फ्रेंड की information में tag लाइन लिखी थी .....
" if you've no name fame and money ..... no one notice to u " यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी और साथ ही साथ इक lesson भी दिया की ........

if you've name.. fame and money ....... every one will ask u ...... how r u !!

but if u don't have ..... every one says ........ who r u ??

आज अगर जितने भी सेलेब्रिटी है .... अमिताभ बच्चन , शाहरुख़ खान , सचिन तेंदुलकर ... इनका बस नाम ही काफी है .... अगर इन्हें जुकाम भी हो जाता है..... तोह वोह भी breaking न्यूज़ बन जाती है । यानी सब पैसे नाम और सोहरत का कमाल है । मान लीजिये अगर आज यही लोग watchmen.. servant.. govt. employee होते .. क्या तब इनकी वही इज़त होती है जो आज है?..... इक गरीब आदमी रोड पर मर रहा होता है तोह उसकी कोई भी सुध नही लेता है !!

जब तक आपका बल्ला चलता है ....... तब तक आपकी पूछ है ...... जहा यह बंद , तब सब कुछ बदल जाता है ।
( insurance company advertisement - sehwag nd yuvraaj ) यह लाइन भले ही ऐड के लिए बनी हो पर रियल लाइफ से inspire है । इनकी बातें छोड़ भी दे तोह इक आम आदमी का भी यही हाल है ....... जब तक आप अच्छा कर रहे होते है तब सब आपके साथ जुड़ना चाहेंगे ......... लेकिन जहा आपके बुरे दिन आये यही इक , इक करके गायब हो जाते है ।

हमारे यहाँ संस्कार और संस्कृति की बहुत दुहाई दी जाती है .... फला चीज अच्छी है .... और फला चीज खराब .... पर जो लोग इसकी बातें करते है ..... क्या वोह खुद इतने काबिल है ? भासन और परवचन तोह सभी देते है ..... आज न तोह कृष्ण और सुदामा जैसे उदाहरण है और न ही हनुमान जैसा सेवा भक्त । आज सिर्फ इक चीज बोलती है और वह है .... " ur status".... अब वोह जमाना चला गया जब लोग बिना किसी पहचान के भी आपका हाल चाल पूछ लेते थे ......... अब तोह हाय , हेल्लो भी आपका status देखकर बोला जाता हैइसके कई उदाहरण हम अपनी लाइफ में देख सकते है


पापा जी की बातें इक दम दिल को छु गयी .... की आज कल reputation का बोलबाला है ............... वाकई में किसी ने सच ही कहा है की "सूरज ना बदला ... चन्दा न बदला .... न बदला रे आसमान ..... कितना बदल गया इंसान "..........