Sunday, October 10, 2010

क्यों हो गया ना प्यार !!

"चेहरा क्या देखते हो, दिल में उतर कर देखो ना " मुझे तोह हो गया .... आपको भी हो गया होगा । रूकिये - रूकिये मैं यहाँ पर प्यार की परिभाषा नहीं समझ रही हूँ ।
हम बात कर रहे है .. "सामन्य धन खेल " का मतलब "cwg" की । अगर आप सब ने इसकी " opening ceremony " देखी होगी तोह जरूर कायल हो गए होंगे । अगर हम अपनी बात कहे तोह ,हम तोह तहे दिल से इंतज़ार कर रहे थे ।
वैसे opening ceremony देख कर उन लोगो को अच्छा जवाब मिला होगा , जिन लोगो ने इंडिया की शान में चार चाँद की जगह चार दाग लगा दिए थे । इंडिया काबिल नहीं है .. दिल्ली अभी तैयार नहीं है , वगेराह वगेराह यहाँ तक की वेस्टर्न मीडिया ने भी काफी कुछ कहा और लिखा । लेकिन कहते है ना ,

" बुराई प्यार से अपनाओ , बोलकर नहीं करके दिखाओ "

और शायद वही हमने भी किया , अंतिम पलो में हमने अपनी बिगड़ी बात बना ही ली और उसका असर भी दिखा और जिन लोगो ने हमे गलत कहा , वही कुछ दिनों बाद हमे सही कहने लगे ।
रहमान का थीम सॉंग " यारो इंडिया बुला रहा है ", शिवानी कश्यप का गाना और अभिनव बिंद्रा का इंडिया को रेप्रेसेंट करना , और सबसे आकर्षण था चालीस करोर के हीलियम गुबारे , वाकई में काबिले तारीफ है । गेम तोह शुरू हो चुके है , और हमारे खिलाडी भी अपना बेस्ट दे रहे है , शूटिंग हो या कुश्ती या फिर तीरंदाजी हम हर जगह अच्छा कर रहे है । लेकिन जिस तरह हम क्रिकेट को महत्व देते है , उसी तरह हमे इसे भी देना चाहिये । कुछ दिनों बाद ये गेम ख़त्म हो जायेगे , लेकिन यह पल जरूर हमारी आँखों में बस जायेगे
चलते चलते इतना कहना चाहती हूँ की ...

बहुत
दुख होता है , जब हमारे देश की बुराई की जाती है , और जिन लोगो ने बुराई की उन्हें शायद भारत के गरीबी चेहरे ज्यादा दिखाई दिए , पर शायद उन्हें अमीरी दिल नजर नहीं आये । लेकिन कहते है ना रात गयी बात गयी ,अब हमे सिर्फ अपना बेस्ट देना है और अगले cwg की मेजबानी लेने के लिए अपनी गलतियों में सुधार करना है ।
यह लाइन "हर भारतीय" के लिए
छाह गए हम गुरु
खेल हो गए शुरू ,
इधर , उधर या समुंद्र पार
क्यों हो गया प्यार !!

7 comments:

  1. दुनिया किसी की नहीं है. कंपीट करना ही होगा अपनी जगह बनाने के लिए.

    ReplyDelete
  2. काजल भाई से सहमत...

    ReplyDelete
  3. बहुत सही कहा ....इन खेलों ने गौरवान्वित किया है ...

    ReplyDelete
  4. attempt is very nice as well as impressive.since u r discussing about CWG, so the i wont stop myself to say it A GOOD OPINION PIECE.bt need to work if u want it to write it in a journalistic way.

    Regards,
    RATNENDRA K PANDEY
    AJK MCRC,JMI

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete