" A FRIEND IN NEED IS A FRIEND INDEED " .......... अगर यह उपाधि किसी को दी जानी चाहिये .....तोह वह सलमान खान है ........... दोस्ती किस तरह निभानी है इसकी क्वालिटी केवल इन्ही के पास है ........इसी के साथ -साथ वह हमेशा नयी -नयी खोज करने के लिए भी जाने जाते है । जब भी बॉलीवुड में कोई नया चेहरा पेश होता है तोह .........उसके पीछे सल्लू मियां का हाथ जरूर होता है ........
स्नेहा उल्लाल ( LUCKY) ...... कटरीना ( MAINE DIL TUJHKO DIYA ) ..... ज़रीन खान ( VEER) ...........
ब्रूना अब्दुल्ला (CASH ITEM SONG ).........सोनाक्षी सिन्हा (DABANGG) ..........इन सभी का रास्ता बॉलीवुड में सलमान ने ही खोला ........यानी चुलबुल पांडे बॉलीवुड में .......डिस्कवरी पर्सन बन गए है ......जो हमेशा कुछ न कुछ नयी खोज करते ही रहते है ........
अगर दोस्ती की बात देखि जाय तोह सलमान खान इसमें भी पीछे नही है ......... अब गोविंदा की ही बात ले लीजिये ..जिनके डूबते फ़िल्मी करियर की नैया के खवैया यही बने ........फिल्म पार्टनर में सलमान ने ......ची ची (गोविंदा)
को बॉलीवुड में फिर से एंट्री दिला दी .......अब तोह खबर यह भी है .......की चुलबुल की चुलबुली दया अब .......नर्मदा
जो गोविंदा की बेटी है .......उन पर भी होने वाली है ........यानी कुछ दिनों बाद हमे फिर इक नयी खोज दिखाई देगी..
अभी हाल ही में .......ज़रीन खान ने कहा की जब भी वह मुसीबत में होती है .......तोह सलमान के पास जाती है ......
सायद यही वजह है की .........वीर की असफलता के बाद भी ........सलमान ने उन्हें फिर से इक नया मौका दिया ...इक अच्छा एक्टर होने के साथ -साथ ........इक अच्छा इंसान होना भी बहुत जरुरी है ...... यह बात भी सल्लू मिया ने साबित कर दी है ...... इसलिए ..चैरिटी में सबसे आगे सलमान ही रहते है ........."BEING HUMAN " संस्था से जुड़ने के बाद RAMP WALK करके जमकर इसकी पब्लिसिटी भी की ........ यह इसी बात को दर्शाता है .....
खैर हम तोह यही दुआ करेंगे की ........चुलबुल पाण्डेय का दोस्ताना और डिस्कवरी यूं ही चलता रहे .......ताकि हमे भी इसी तरह बॉलीवुड में नए - नए चेहरे दिखाई देते रहे ...........
sallu junooni type ka hero hai ..Dosti aur Dushmani dil se nibhata hai...vo to Bollywood ka Bruce Villis hai :-)
ReplyDeletethank u sir ...... nd ....... u r absolutely ryt .....
ReplyDeleteगायत्री जी,इस विषय पर मैं शून्य हूं. शुभकामनाएं
ReplyDeletesir koi baat nhi ...... thanks for visiting at my blog ......nd ur wishes ....
ReplyDeletesie koi baat nhi ....... thanks for visiting at my blog .... nd ur wishes ....
ReplyDeleteउत्कृष्ट प्रस्तुति , आभार.
ReplyDeleteकृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारने का कष्ट करें, आभारी होऊंगा .
@shukla sir ..... thanks sir for giving me comment nd visiting at my blog .... definitely i will visit at ur blog ....
Delete